वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 10/08 पेज 1
  • सभाओं का नया इंतज़ाम

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सभाओं का नया इंतज़ाम
  • हमारी राज-सेवा—2008
  • मिलते-जुलते लेख
  • प्रश्‍न पेटी
    हमारी राज-सेवा—1990
  • प्रचार की सभाएँ जिनसे सबको फायदा हो
    हमारी राज-सेवा—2015
  • प्रश्‍न बक्स
    हमारी राज-सेवा—2007
  • आपका बहुत-बहुत स्वागत है
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2009
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2008
km 10/08 पेज 1

सभाओं का नया इंतज़ाम

1 इस साल 21-27 अप्रैल के हफ्ते के दौरान, दुनिया-भर की कलीसियाओं में एक रोमांचक घोषणा की गयी थी। वह यह थी कि “1 जनवरी, 2009 से कलीसिया पुस्तक अध्ययन भी उसी दिन होगा, जिस दिन परमेश्‍वर की सेवा स्कूल और सेवा सभा होती हैं। इसके अलावा, ‘कलीसिया पुस्तक अध्ययन’ को ‘कलीसिया बाइबल अध्ययन’ कहा जाएगा।”

2 हफ्ते की सभा का कार्यक्रम: इस सभा का कुल समय होगा, 1 घंटा 45 मिनट। सभा की शुरूआत गीत और प्रार्थना से होगी (5 मि.)। फिर ‘कलीसिया बाइबल अध्ययन’ होगा (25 मि.)। ठीक इसके बाद, परमेश्‍वर की सेवा स्कूल चलाया जाएगा (30 मि.)। सेवा स्कूल के बाद, एक गीत होगा (5 मि.) और फिर सेवा सभा शुरू की जाएगी (35 मि.)। आखिर में, गीत और प्रार्थना के साथ सभा खत्म की जाएगी (5 मि.)। हर महीने की हमारी राज्य सेवकाई में कलीसिया बाइबल अध्ययन, परमेश्‍वर की सेवा स्कूल और सेवा सभा का कार्यक्रम छापा जाएगा। इससे आपको सभा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

3 कलीसिया बाइबल अध्ययन: यह सभा उसी तरह चलायी जाएगी, जैसे प्रहरीदुर्ग अध्ययन चलाया जाता है। इसकी शुरूआत में पिछले हफ्ते अध्ययन की गयी जानकारी पर दोबारा विचार करने की कोई ज़रूरत नहीं। इसके बजाय, जिस जानकारी का हम अध्ययन करनेवाले हैं, उसका चंद शब्दों में परिचय दिया जाना चाहिए। इससे अध्ययन के दौरान, हाज़िर सभी लोगों को छोटे-छोटे जवाब देने के लिए ज़्यादा वक्‍त मिलेगा। यह सभा चलाने के लिए, प्रमुख अध्यक्ष हर हफ्ते अलग-अलग प्राचीनों को नियुक्‍त करेगा।

4 सेवा सभा: सेवा सभा में ज़्यादा कुछ तबदीलियाँ नहीं की जाएँगी, इसमें बस अलग-अलग भागों का समय कम किया जाएगा। घोषणाएँ 5 मिनट के लिए होंगी। यह समय, ज़रूरी घोषणाएँ करने और शाखा दफ्तर से मिले कुछ खत पढ़ने के लिए काफी होना चाहिए। हर हफ्ते की जानेवाली घोषणाओं को स्टेज से नहीं पढ़ा जाएगा, बल्कि उन्हें सूचना बोर्ड पर लगाया जाएगा ताकि सभी भाई-बहन उन्हें पढ़ सकें। जैसे, प्रचार के इंतज़ामों के बारे में, कौन राज्य घर की साफ-सफाई करेंगे और हिसाब-किताब की रिपोर्ट। साथ ही, उन खतों को नहीं पढ़ा जाएगा, जो नियमित तौर पर शाखा दफ्तर से आते रहते हैं। सेवा सभा में जिन भाइयों को भाग सौंपा जाएगा, उन्हें उसकी अच्छी तैयारी करनी चाहिए, दी गयी हिदायतें माननी चाहिए और सही समय पर अपना भाग खत्म करना चाहिए।

5 सर्किट अध्यक्ष का दौरा: सर्किट अध्यक्ष के हफ्ते के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। मंगलवार के दिन परमेश्‍वर की सेवा स्कूल और सेवा सभा रखी जाएगी। इसके बाद, गीत होगा और फिर सर्किट अध्यक्ष 30 मिनट का एक भाषण देगा। हफ्ते के किसी और दिन की शाम को कलीसिया बाइबल अध्ययन रखा जाएगा, जिसके बाद एक गीत गया जाएगा और फिर सर्किट अध्यक्ष सेवा भाषण देगा। आखिर में, गीत और प्रार्थना के साथ सभा खत्म की जाएगी।

6 प्रचार की सभाएँ: प्राचीनों का निकाय, समूह अध्यक्षों को नियुक्‍त करेगा, जो प्रचार के समूहों की देखरेख करेंगे और हर सदस्य को ज़रूरी मदद देंगे। अगर यह ज़िम्मेदारी एक सहायक सेवक को दी जाती है, तो उसे “समूह सेवक” कहा जाएगा।

7 इस लेख में दी जानकारी से साफ ज़ाहिर है कि हफ्ते की सभा में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। साथ ही, हमारी हौसला-अफज़ाई होगी और यहोवा के साथ हमारा रिश्‍ता भी मज़बूत होगा। नतीजा, हम कुशल प्रचारक और शिक्षक बन पाएँगे। साथ ही, हमें और भी बढ़िया तरीके से अपनी सेवा पूरी करने की तालीम मिलेगी।—इफि. 4:13, 14; 2 तीमु. 3:17.

8 अगर हम इन सभाओं के लिए पहले से तैयारी करें, तो हम इनमें पेश किए गए मुख्य मुद्दों पर और भी अच्छी तरह ध्यान दे पाएँगे। इतना ही नहीं, हम सभी जवाब देने में हिस्सा ले पाएँगे। इस तरह हम बेहतरीन ढंग से एक-दूसरे का हौसला बढ़ा पाएँगे। (रोमि. 1:11, 12; इब्रा. 10:24) हमारा लक्ष्य होना चाहिए, ‘सत्य के वचन को ठीक रीति से काम में लाकर’ अपनी “उन्‍नति सब पर प्रगट” करना।—2 तीमु. 2:15; 1 तीमु. 4:15.

9 हफ्ते की सभाओं में किए गए इन बड़े बदलावों से हम बहुत खुश हैं। आइए हम हमेशा “विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास” के मार्गदर्शन पर चलें और अपने महान चरवाहे के करीब रहें, जो हमें बहुत जल्द आनेवाले “भारी क्लेश” के लिए तैयार कर रहा है।—मत्ती 24:21, 45; इब्रा. 13:20, 21; प्रका. 7:14.

[अध्ययन के लिए सवाल]

1, 2. जनवरी 2009 से, हफ्ते की सभाओं में क्या बदलाव किए जाएँगे?

3. कलीसिया बाइबल अध्ययन कैसे चलाया जाएगा?

4. सेवा सभा में क्या तबदीलियाँ की जाएँगी?

5. सर्किट अध्यक्ष के दौरे के वक्‍त, हफ्ते की सभा का क्या कार्यक्रम होगा?

6. समूह अध्यक्ष की क्या ज़िम्मेदारी होगी?

7. हफ्ते की सभा के नए इंतज़ाम से हमें कैसे फायदे होंगे?

8. सभाओं की पहले से तैयारी करने से खुद हमें और दूसरों को क्या फायदा होगा?

9. हमने क्या करने की ठान ली है? और इसकी क्या वजह है?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें