वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 12/08 पेज 2-3
  • सेवा सभा की तालिका

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • सेवा सभा की तालिका
  • हमारी राज-सेवा—2008
  • उपशीर्षक
  • 8 दिसंबर से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • 15 दिसंबर से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • 22 दिसंबर से शुरू होनेवाला सप्ताह
  • 29 दिसंबर-4 जनवरी
  • 5-11 जनवरी
हमारी राज-सेवा—2008
km 12/08 पेज 2-3

सेवा सभा की तालिका

8 दिसंबर से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 4 (43)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। पेज 8 पर अक्टूबर-दिसंबर की प्रहरीदुर्ग और अक्टूबर-दिसंबर की सजग होइए! पेश करने के जो सुझाव दिए गए हैं, उनमें से चंद मुद्दे बताइए। हाज़िर लोगों में से जो प्रचारक ये पत्रिकाएँ पेश करने में कामयाब रहे हैं, उन्हें यह बताने के लिए कहिए कि उन्होंने यह कैसे किया है। उनसे पूछिए कि उन्होंने कौन-से लेख दिखाए, क्या सवाल पूछे और कौन-सी आयतें पढ़ीं।

15 मि: सन्‌ 2009 के लिए परमेश्‍वर की सेवा स्कूल। स्कूल अध्यक्ष का भाषण। अक्टूबर 2008 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट से उन मुद्दों पर चर्चा कीजिए, जिन पर आपकी कलीसिया को अमल करने की ज़रूरत है। बताइए कि सहायक सलाहकार की क्या भूमिका है। सभी को उकसाइए की वे स्कूल में अपना भाग पेश करने, बाइबल की झलकियों में जवाब देने और परमेश्‍वर की सेवा स्कूल से फायदा उठाइए किताब से हर हफ्ते दिए जानेवाले सुझावों पर अमल करने के लिए जी-जान से मेहनत करें।

20 मि: “क्या आप किस तरह बाइबल चर्चाओं को आरंभ करें और जारी रखें और चर्चा के लिए बाइबल के विषय पुस्तिकाएँ इस्तेमाल कर रहे हैं?”a पैराग्राफ 4 पर चर्चा करते वक्‍त, एक पायनियर या काबिल प्रचारक से एक छोटा-सा प्रदर्शन करवाइए। इसमें वह दिखाता है कि घर-घर के प्रचार में जब कोई पूछता है, ‘यहोवा के साक्षी क्रिसमस क्यों नहीं मनाते?’ तो बाइबल के विषय पुस्तिका का इस्तेमाल करके कैसे इसका जवाब दिया जा सकता है।

गीत 16 (143)

15 दिसंबर से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 20 (93)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ।

10 मि: प्रचार में दोहराने की कला का इस्तेमाल करना। सेवा स्कूल किताब के पेज 207 पर दी जानकारी से भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। उसमें दिए एक-दो सुझावों के छोटे-से प्रदर्शन दिखाइए।

25 मि: जवानो, ऐसे लक्ष्यों का पीछा कीजिए जिनसे परमेश्‍वर की महिमा हो। 1 मई, 2007 की प्रहरीदुर्ग, पेज 29-31, पैराग्राफ 9-19 में दी जानकारी पर एक प्राचीन का भाषण। ऐसे एक-दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जो जवानी से पूरे समय की सेवा कर रहे हैं। उनसे पूछिए: ‘आखिर किस बात ने आपको पूरे समय की सेवा चुनने का बढ़ावा दिया? इससे आपको क्या-क्या आशीषें मिली हैं?’

गीत 27 (221)

22 दिसंबर से शुरू होनेवाला सप्ताह

गीत 6 (45)

10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हिसाब-किताब की रिपोर्ट पढ़िए, साथ ही कलीसिया ने जो दान भेजे हैं, उसके लिए शाखा दफ्तर से मिली कदरदानी की चिट्ठियाँ भी पढ़िए। जनवरी के लिए साहित्य पेशकश बताइए और एक प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें एक प्राचीन वह साहित्य पेश करता है।

15 मि: जनवरी-मार्च की प्रहरीदुर्ग और जनवरी-मार्च की सजग होइए! पेश करने की तैयारी कीजिए। हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। चंद शब्दों में बताइए कि हर अंक में क्या-क्या दिया गया है। फिर हाज़िर लोगों से पूछिए कि इन पत्रिकाओं में से कौन-से लेख उनके इलाके के लोगों को दिलचस्प लग सकते हैं और क्यों। इन लेखों को पेश करने के लिए कौन-से सवाल पूछे जा सकते हैं और कौन-सी आयतें पढ़ी जा सकती हैं? आखिर में, पेज 8 पर दिए सुझावों का या आपके इलाके के लिए कोई और पेशकश कारगर हो, तो उसका इस्तेमाल करके प्रदर्शन दिखाइए कि हर अंक कैसे पेश करें।

20 मि:“बाइबल अध्ययन की पेशकश के लिए खास दिन।”b आपकी कलीसिया, जनवरी के किस शनिवार या रविवार को लोगों के साथ बाइबल अध्ययन शुरू करने पर ध्यान देगी, इसकी घोषणा कीजिए। पैराग्राफ 3 पर दिए सुझावों पर चर्चा कीजिए और एक-दो सुझावों के प्रदर्शन दिखाइए। सूझ-बूझ से काम लेने और होशियार रहने पर ज़ोर दीजिए।

गीत 3 (32)

29 दिसंबर-4 जनवरी

गीत 17 (187)

❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:

Smy-HI कहानी 47

❑ परमेश्‍वर की सेवा स्कूल:

बाइबल पढ़ाई: प्रकाशितवाक्य 15-22

परमेश्‍वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा

❑ सेवा सभा:

गीत 1 (13)

5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

10 मि: कलीसिया की ज़रूरतें।

20 मि: लहू से परे रहने की परमेश्‍वर की आज्ञा मानना। एक प्राचीन का भाषण। शुरू में ही बताइए कि अब से डी.पी.ए. कार्ड की जगह एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव क्यों इस्तेमाल किया जाएगा। इस नए डाइरेक्टिव को आज ही रात नहीं भरा जाना चाहिए। हरेक बपतिस्मा-शुदा प्रचारक को एडवान्स हेल्थ केयर डाइरेक्टिव की एक कॉपी दीजिए, ताकि वे इस भाग के दौरान पेश की गयी जानकारी समझ सकें। नवंबर 2006 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट में दी जानकारी पर चर्चा कीजिए। रोमियों 14:12 और गलतियों 6:5 पढ़िए। ज़ोर देकर बताइए कि एक इंसान बाइबल से तालीम पाए अपने विवेक के मुताबिक जो भी कदम उठाता है, उसके लिए वह यहोवा के आगे जवाबदेह है। डाइरेक्टिव भरने से पहले प्रचारक को प्रार्थना करनी चाहिए और फिर उसे ध्यान से भरना चाहिए। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि यह ठीक से दस्तखत किया गया हो और तारीख भी सही लिखी गयी हो। हर साल एक नया कार्ड भरने की ज़रूरत है। समूह अध्यक्ष वक्‍त-वक्‍त पर जाँच करेगा कि जिन लोगों ने यह नया कार्ड नहीं भरा है, क्या उन्हें इसे भरने में मदद की ज़रूरत है। सचिव को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि साक्षी माता-पिताओं के बपतिस्मा-रहित बच्चों के लिए आइडैंटिटी कार्ड की काफी मात्रा कलीसिया के स्टॉक में मौजूद हो।

गीत 23 (200)

5-11 जनवरी

गीत 9 (37)

❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:

Smy-HI कहानी 48

❑ परमेश्‍वर की सेवा स्कूल:

बाइबल पढ़ाई: उत्पत्ति 1-5

नं. 1: उत्पत्ति 3:1-15

नं. 2: दबाव का सामना करता परिवार (fy-HI पेज 5-9 पैरा. 1-14)

नं. 3: क्या व्यर्थ नहीं है? (1 कुरि. 15:58)

❑ सेवा सभा:

गीत 8 (53)

5 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

10 मि: प्रचार के मामले में यीशु जैसा रवैया दिखाइए। 15 फरवरी, 2008 की प्रहरीदुर्ग, पेज 15-16, पैराग्राफ 17-20 में दी जानकारी पर भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।

20 मि: “प्रचार में लगे रहने के लिए ज़रूरी है धीरज।”c अगर समय हो, तो हाज़िर लोगों से उन आयतों के बारे में कुछ बताने के लिए कहिए जिनका सिर्फ हवाला दिया गया है।

गीत 27 (221)

[फुटनोट]

a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

b एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

c एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।

[पेज 2 पर तसवीर]

(शेष भाग पेज 3, कॉलम 1 पर)

[पेज 3 पर तसवीर]

सेवा सभा की तालिका (शेष भाग)

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें