16 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
16 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 7 (51)
❑ कलीसिया का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI कहानी 62
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: उत्पत्ति 43-46
नं. 1: उत्पत्ति 44:1-17
नं. 2: शादी के बँधन को अटूट बनाने की पहली कुंजी (fy-HI पेज 27-29 पैरा. 1-6)
नं. 3: होमवर्क करने के लिए मैं वक्त कैसे निकालूँ? (g04 4/8-HI पेज 21-23)
❑ सेवा सभा:
गीत 22 (130)
5 मि:घोषणाएँ।
10 मि:यहोवा नाम धारण करनेवाली हस्ती। सेवा स्कूल किताब के पेज 274, पैराग्राफ 2-5 में दी जानकारी पर एक जोशीला भाषण।
10 मि:“शासी निकाय का खत” पर चर्चा कीजिए। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्हें फरवरी 2009 की हमारी राज-सेवा में दी गयी दुनिया-भर में यहोवा के साक्षियों की रिपोर्ट में कौन-से पहलू खास लगे।
10 मि:बाइबल सिखाती है किताब का बेहतर इस्तेमाल करें। सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। हर प्रचारक को इस किताब से बाइबल अध्ययन शुरू करने का बढ़ावा दीजिए।
गीत 8 (53)