27 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
27 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 23 (200)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन
Smy-HI कहानी 70,71
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 19-22
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा
❑ सेवा सभा:
गीत 8 (53)
5 मि:घोषणाएँ।
10 मि:परमेश्वर के नाम का ऐलान करना। सेवा स्कूल किताब के पेज 273-274 में दी जानकारी पर एक जोशीला भाषण।
12 मि:लहू लेने के बारे में उठनेवाले सवालों के जवाब देना। w04 6/15-HI और w00 10/15-HI में पाठकों के प्रश्न, g00 4/8-HI पेज 7-11 में दी जानकारी पर भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। एक पायनियर को प्रदर्शन के ज़रिए यह बताने को कहिए कि अगर घर-मालिक उससे लहू के बारे में सवाल पूछता है, तो वह उसका जवाब कैसे दे सकता है।
8 मि:प्रश्न बक्स पर चर्चा कीजिए।
गीत 26 (212)