18 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
18 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 13 (124)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI कहानी 75
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 30-33
नं. 1: निर्गमन 31:1-18
नं. 2: हौसला-अफज़ाई से हम फलते-फूलते हैं (fy-HI पेज 49, 50 पैरा. 21, 22)
नं. 3: शादी से पहले सेक्स में क्या खराबी है? (g04 10/8-HI पेज 16-18)
❑ सेवा सभा:
गीत 26 (212)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: परमेश्वर का नाम—एक दृढ़ गढ़ है। सेवा स्कूल किताब के पेज 274 के दूसरे उपशीर्षक में दी जानकारी से भाषण।
10 मि: असरदार शुरूआत। फरवरी 2008 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 10 पर दिए लेख “प्रचार के अपने इलाके में योग्य लोगों को ढूँढ़ना” पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। चर्चा के बाद प्रदर्शन के ज़रिए दिखाइए कि जून में पेश किए जानेवाले साहित्य पर कैसे बातचीत शुरू की जा सकती है।
10 मि: “सेवा सभा की तैयारी कैसे करें।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा।
गीत 20 (93)