3 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
3 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 6 (45)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI कहानी 86, 87
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: गिनती 4-6
नं. 1: गिनती 4:1-16
नं. 2: माँ के सामने आनेवाली चुनौतियाँ (g05 4/8-HI पेज 3-8)
नं. 3: पारिवारिक बाइबल अध्ययन (fy-HI पेज 69, 70 पैरा. 12-14)
❑ सेवा सभा:
गीत 15 (127)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: दो या तीन प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जो ऐसी जगह जाकर सेवा कर चुके हैं जहाँ प्रचारकों की बहुत ज़रूरत थी या जहाँ बहुत कम प्रचार किया गया था। उनसे पूछिए कि वहाँ जाने से पहले उन्हें किस बात का डर था और उन्होंने उस पर कैसे काबू पाया? यहोवा ने उनके काम पर कैसी आशीष दी? उनसे प्रचार में हुए एक-दो अनुभव बताने या उनका प्रदर्शन दिखाने के लिए कहिए।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: सिखाने की कला में महारत हासिल करने के लिए यहोवा की मदद पर भरोसा रखिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 56, पैराग्राफ 1 से पेज 57 के पैराग्राफ 2 तक, हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।
गीत 9 (37)