सेवा के खास आँकड़े
मार्च 2009
मार्च के दौरान हमने प्रचार में जिस तरह से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उस पर यहोवा ने बहुत आशीष दी है। हमने जो न्यौते बाँटे उसकी वजह से 78,170 लोग स्मारक में हाज़िर हुए। इस महीने हमने नए शिखर हासिल किए: प्रचारकों की संख्या 30,410 और पायनियरों की संख्या 2,759 है। कुछ और नए शिखर हासिल किए गए: इस महीने हमने 5,67,953 घंटे प्रचार में बिताए, 1,90,491 वापसी भेंट कीं, साथ ही 33,882 बाइबल अध्ययन चलाए।