31 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
31 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 21 (191)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI कहानी 93
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: गिनती 17-21
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा
❑ सेवा सभा:
गीत 13 (124)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: किसी विषय पर तर्क कैसे करें और मन की भावनाएँ बाहर कैसे लाएँ। सेवा स्कूल किताब के पेज 237, पैराग्राफ 3 से पेज 238 पैराग्राफ 5 पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। इसके एक या दो मुद्दों पर छोटा-सा प्रदर्शन दिखाया जा सकता है।
20 मि: “प्रचार की सभाएँ।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा।
गीत 18 (162)