28 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
28 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 29 (222)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI कहानी 100, 101
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: गिनती 33-36
नं. 1: गिनती 33:1-23
नं. 2: बुनियादी ज़रूरतें पूरी करने से बगावत रोकी जा सकती है (fy-HI पेज 82-84 पैरा. 14-18)#
नं. 3: किन मायनों में परमेश्वर का राज्य इंसानी सरकारों से कहीं बेहतर है?
❑ सेवा सभा:
गीत 8 (53)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: अक्टूबर-दिसंबर की प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पेश करने की तैयारी कीजिए। चंद शब्दों में बताइए कि हर अंक में क्या-क्या जानकारी दी गयी है। हाज़िर लोगों से पूछिए कि सजग होइए! में दिए किन लेखों को इलाके के लोग ज़्यादा पसंद करेंगे। एक पायनियर का इंटरव्यू लीजिए जिसे असरदार तरीके से पत्रिकाएँ पेश करने में तजुरबा हो और उससे सजग होइए! पत्रिका की एक पेशकश का प्रदर्शन दिखाने के लिए कहिए।
20 मि: “योग्य लोगों को ढूँढ़िए।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। ऐसे एक या दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए जो हर तरह की प्रचार सेवा करने में बढ़िया मिसाल रखते हैं।
गीत 3 (32)