7 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
7 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 5 (46)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy कहानी 112
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहोशू 1-5
नं. 1: यहोशू 5:1-15
नं. 2: हमें ऐसे लोगों से दोस्ती करनी चाहिए, जो परमेश्वर से प्यार करते हों
नं. 3: ऐसे परिवार भी सफल हो सकते हैं, जिनमें अकेली माँ या अकेला पिता घर चलाता है (fy पेज 103, 104 पैरा. 1-4)
❑ सेवा स्कूल:
गीत 7 (51)
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: अपने प्रचार के इलाके में काम करने के लिए इंतज़ाम कीजिए। संगठित किताब के उपशीर्षक “प्रचार का इलाका” पेज 102, पैराग्राफ 3 से पेज 104, पैराग्राफ 6 पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। आपकी मंडली में जो इंतज़ाम किया गया है, उसके बारे में सेवा निगरान का इंटरव्यू लीजिए। जनवरी 2008 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 5 पर दिए पैराग्राफ 14-17 के मुद्दों को शामिल कीजिए। समझाइए कि ऐसे घरों का रिकॉर्ड बनाना क्यों ज़रूरी है जहाँ कट्टरपंथी लोग मिलते हैं और मंडली ने ऐसा करने के क्या इंतज़ाम किए हैं।
15 मि: सवाल पूछनेवाले का नज़रिया समझने की कोशिश कीजिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 66 से 68 पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।
गीत 11 (85)