सेवा के खास आँकड़े
सितंबर 2009
इस महीने हमने 2,834 पायनियरों का नया शिखर हासिल किया। उन्हें 41,558 पत्रिकाएँ पेश करने और दिलचस्पी दिखानेवाले कुल 13,669 लोगों के साथ बाइबल अध्ययन चलाने की खुशी मिली। पायनियर सेवा से यहोवा की महिमा करने के बेशुमार मौके मिलते हैं।