22 फरवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
22 फरवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 21 (191)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
lv अतिरिक्त लेख 237-239
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: न्यायियों 19-21
परमेश्वर की सेवा स्कूल की चर्चा
❑ सेवा सभा:
गीत 18 (162)
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: मार्च महीने के लिए साहित्य पेशकश। दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए और उनसे महीने के साहित्य की खासियतें बताने के लिए कहिए। उनसे पूछिए कि कौन-सी पेशकश को उन्होंने अपने इलाके में कारगर पाया है। दोनों को एक पेशकश या अनुभव का प्रदर्शन दिखाने के लिए कहिए कि इस साहित्य का इस्तेमाल किस तरह वापसी भेंट पर बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए किया जा सकता है।
15 मि: “दिलचस्पी दिखानेवालों का ध्यान यहोवा के संगठन की ओर खींचना।” संगठित किताब के पेज 99 पर दिए उपशीर्षक के तहत तीन पैराग्राफों पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्होंने किस तरह दिलचस्पी दिखानेवालों का ध्यान यहोवा के संगठन की ओर खींचा है। एक प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जिसके बाइबल शिक्षक ने उसके साथ ऐसा किया था और इससे प्रचारक को फायदा हुआ।
गीत 15 (127)