5 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
5 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 शमूएल 16-18
नं. 1: 1 शमूएल 18:1-16
नं. 2: बच्चों को प्रशिक्षण देना (fy पेज 133,134 पैरा. 12-15)
नं. 3: मेहमान-नवाज़ी दिखाने की आदत क्यों डालें? (रोमि. 12:13)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: अगर घर-मालिक कहता है, ‘मैं ईश्वर में विश्वास नहीं करता।’ दिसंबर 1999 की हमारी राज-सेवा के पेज 8 पर दिए लेख से हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: दिलचस्पी दिखानेवाले जो लोग स्मारक में हाज़िर हुए थे, उनसे वापसी भेंट करना। भाषण। स्मारक की हाज़िरी बताइए और स्मारक समारोह में हुए कुछ अनुभव बताइए। सभी को उकसाइए कि वे स्मारक में हाज़िर दिलचस्पी दिखानेवालों से वापसी भेंट करें ताकि उनके साथ बाइबल अध्ययन शुरू किए जा सकें। घर-मालिक से पूछिए कि क्या उसे अप्रैल-जून, 2010 की प्रहरीदुर्ग के खास अंक की कुछ और कॉपियाँ चाहिए। साथ ही, उन्हें आनेवाले खास जन भाषण के लिए न्यौता भी दीजिए। प्रदर्शन दिखाइए कि एक प्रचारक दिलचस्पी दिखानेवाले को खास जन भाषण के लिए आमंत्रित करता है।