5 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
5 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 9 पैरा. 1-12, पेज 115 पर दिया बक्स
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 राजा 7–8
नं. 1: 1 राजा 8:14-26
नं. 2: हमें अपनी ही नज़रों में बुद्धिमान होने से क्यों खबरदार किया जाता है? (यशा. 5:21)
नं. 3: सही नज़रिया रखिए (पारिवारिक सुख पेज 155 पैरा. 5, 6)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: अपनी सेवा को बढ़ाने के तरीके—भाग 1. संगठित किताब के पेज 111, पैरा. 1 से पेज 112 के पैरा. 3 तक में दी जानकारी पर भाषण। एक या दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए जिन्होंने अपनी सेवा को बढ़ाने के लिए दूसरी भाषा सीखी या दूसरे इलाके में गए। उन्होंने किन चुनौतियों का सामना किया? उनके परिवार और मंडली ने कैसे उनकी मदद की? और उन्होंने किन आशीषों का लुत्फ उठाया?
10 मि: जाँच करने में दूसरों की मदद करना। सेवा स्कूल किताब के पेज 261 के पैरा. 1 से पेज 262 के आखिर तक दी जानकारी पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।