परमेश्वर की सेवा स्कूल पर चर्चा
28 जून, 2010 से शुरू होनेवाले हफ्ते में, परमेश्वर की सेवा स्कूल में नीचे दिए सवालों पर चर्चा होगी। स्कूल अध्यक्ष 20 मिनट के लिए 3 मई से 28 जून, 2010 तक के हफ्तों में पेश किए गए भागों पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा करेगा।
1. दाविद ने जिस तरह अब्नेर के लिए शोक किया, उससे हम क्या सीख सकते हैं? (2 शमू. 3:31-34) [प्रहरीदुर्ग 05 5/15 पेज 17 पैरा. 6; प्रहरीदुर्ग 06 7/15 पेज 21 पैरा. 9-10]
2. इसराएल और मोआब के बीच हुई लड़ाई के बाद, कितने मोआबियों को मौत के घाट उतारा गया? (2 शमू. 8:2) [प्रहरीदुर्ग 05 5/15 पेज 17 पैरा. 3]
3. ईशबोशेत की हत्या के कितने समय बाद, दाविद पूरे इसराएल का राजा बना? (2 शमू. 5:1, 2) [प्रहरीदुर्ग 05 5/15 पेज 17 पैरा. 2]
4. दाविद ने मपीबोशेत के लिए जो किया, उससे यह कैसे ज़ाहिर हुआ कि उसके दिल में मपीबोशेत के लिए अटल-कृपा है और इस घटना का हम पर कैसा असर होना चाहिए? (2 शमू. 9:7) [प्रहरीदुर्ग 02 5/15 पेज 19 पैरा. 5]
5. गती इत्तै और राजा दाविद के बीच जो रिश्ता था, उससे हम क्या सबक सीख सकते हैं? (2 शमू. 15:19-22) [प्रहरीदुर्ग 09 5/15 पेज 27-28]
6. बाइबल से हम कैसे तर्क कर सकते हैं कि मपीबोशेत के खिलाफ सीबा ने जो इलज़ाम लगाए थे, वे झूठे थे? (2 शमू. 16:1-4) [प्रहरीदुर्ग 02 2/15 पेज 14-15 पैरा. 11 फुटनोट]
7. जब दाविद ने 80 साल के बर्जिल्लै से उसका शाही दरबारी बनने को कहा, तब बर्जिल्लै ने क्यों किम्हाम की सिफारिश की? (2 शमू. 19:33-37) [प्रहरीदुर्ग 07 6/1 पेज 24 पैरा. 13]
8. यहोवा की नम्रता ने कैसे दाविद को बड़ा बनाया? (2 शमू. 22:36) [प्रहरीदुर्ग 07 11/1 पेज 5 पैरा. 2; प्रहरीदुर्ग 04 11/1 पेज 29]
9. अदोनिय्याह ने दाविद के जीते-जी उसकी राजगद्दी हड़पने की कोशिश क्यों की? (1 राजा 1:5) [प्रहरीदुर्ग 05 7/1 पेज 28 पैरा. 5]
10. सुलैमान ने बुद्धि और समझ के लिए जो प्रार्थना की, उसका जवाब यहोवा ने क्यों दिया? (1 राजा 3:9) [प्रहरीदुर्ग 05 7/1 पेज 30 पैरा. 2]