सेवा के खास आँकड़े
मई 2010
मई महीने में हमने 3,015 पायनियरों का नया शिखर हासिल किया। इस महीने भारत के कई हिस्सों में ज़बरदस्त गर्मी पड़ी, फिर भी 32,374 प्रचारकों ने प्रचार में 5,13,198 घंटे बिताए और दिलचस्पी दिखानेवालों के साथ 33,335 बाइबल अध्ययन चलाए। इससे पता चलता है कि भविष्य में और भी तरक्की की उम्मीद की जा सकती है।