22 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
22 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 15 पैरा. 10-17, पेज 203 पर दिया बक्स
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 इतिहास 1-5
नं. 1: 2 इतिहास 3:1-13
नं. 2: यहोवा किस बिनाह पर मसीह से पहले जीनेवाले लोगों के पाप माफ कर सकता था? (रोमि. 3:24, 25)
नं. 3: ताकत जो आम इंसानों की ताकत से कहीं बढ़कर है (पारिवारिक सुख पेज 181, 182 पैरा. 18-21)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: दिसंबर महीने के लिए साहित्य पेशकश। चर्चा। पेश किए जानेवाले साहित्य के बारे में चंद शब्दों में बताइए। और एक या दो पेशकश का प्रदर्शन दिखाइए।
20 मि: “क्या आप किसी मसीही के अविश्वासी जीवन-साथी की मदद कर सकते हैं?” सवाल और जवाब। एक ऐसे प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जो पहले सच्चाई में नहीं था, जबकि उसका जीवन-साथी उस वक्त सच्चाई में था। सच्चाई में दिलचस्पी लेने में मंडली के भाई-बहनों ने किस तरह उसकी मदद की।