13 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
13 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 16 पैरा. 9-14, पेज 220-221 पर दिया बक्स
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 इतिहास 15-19
नं. 1: 2 इतिहास 15:8-19
नं. 2: प्यार की अहम भूमिका (पारिवारिक सुख पेज 186-188 पैरा. 10-12)
नं. 3: हम उपासना में यहोवा को आदर कैसे दे सकते हैं?
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: सन् 2011 के लिए परमेश्वर की सेवा स्कूल। स्कूल निगरान का भाषण। सन् 2011 के स्कूल शेड्यूल से उन मुद्दों पर चर्चा कीजिए, जिन पर आपकी मंडली को अमल करने की ज़रूरत है। सहायक सलाहकार की भूमिका के बारे में बताइए। सभी को उकसाइए कि वे स्कूल में अपना भाग पेश करने, बाइबल झलकियों में जवाब देने और सेवा स्कूल किताब से हर हफ्ते दिए जानेवाले सुझावों पर अमल करने के लिए जी-जान से मेहनत करें।
15 मि: “हर मौके पर इसका इस्तेमाल कीजिए।” सवाल और जवाब। दिए गए एक या दो सुझावों का प्रदर्शन दिखाइए।