3 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
3 जनवरी, 2011 से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 17 पैरा. 11-22
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 इतिहास 29-32
नं. 1: 2 इतिहास 30:13-22
नं. 2: एकता से उपासना करने का क्या मतलब है और यह कैसे हासिल किया जा सकता है? (उपासना पेज 5 पैरा. 1–पेज 8 पैरा. 9)
नं. 3: मौत के डर की वजह से लोग कैसे गुलामी में पड़े हैं (इब्रा. 2:15)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: हम यहोवा की मरज़ी पूरी करने के लिए अलग किए गए हैं। संगठित किताब, पेज 168, पैराग्राफ 2 से अध्याय के आखिर तक दी जानकारी पर भाषण।
10 मि: सहजता से प्रचार कीजिए। सेवा स्कूल किताब, पेज 128, पैराग्राफ 1 से लेकर पेज 129, पैराग्राफ 1 में दी जानकारी पर चर्चा। एक ऐसे प्रचारक का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए जिसने अपने शर्मीले स्वभाव पर काबू पाया है। प्रचार में उसे घबराहट न हो, इसके लिए किस बात ने उसकी मदद की?