10 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
10 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 50 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
प्रहरीदुर्ग 07 1/15 पेज 26-28 पैरा. 1-10 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 इतिहास 33-36 (10 मि.)
नं. 1: 2 इतिहास 34:12-21 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: यीशु की माँ, मरियम की मिसाल से हम क्या सीख सकते हैं? (5 मि.)
नं. 3: हमारे लिए अच्छा क्या है और बुरा क्या, इसका फैसला करने का हक यहोवा का है—उपासना पेज 9 पैरा. 10 [1] (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: प्रचार में प्यार और दया दिखाते हुए बात कीजिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 118, पैराग्राफ 1 से पेज 119, पैराग्राफ 5 तक में दी जानकारी पर चर्चा।
10 मि: क्या आप ऐसी जगह सेवा कर सकते हैं जहाँ प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत है? (प्रेषि. 16:9, 10) 15 जुलाई, 2003 की प्रहरीदुर्ग के पेज 20 में दी जानकारी पर एक भाषण।
10 मि: “सबसे ज़्यादा खुशी देनेवाला काम।” सवाल और जवाब। एक प्रचारक का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए और पूछिए कि तरक्की करनेवाला बाइबल अध्ययन चलाने में उसे कैसी खुशी और संतुष्टि मिलती है।
गीत 28 और प्रार्थना