सबसे ज़्यादा खुशी देनेवाला काम
1. आज आध्यात्मिक चंगाई का कौन-सा काम हो रहा है?
पहली सदी में जिन लोगों ने खुद अपनी आँखों से बीमारों को चंगा होते देखा, उनका दिल खुशी से भर गया। (लूका 5:24-26) आज हम आध्यात्मिक चंगाई के काम में खुशी पाते हैं। (प्रका. 22:1, 2, 17) जब हम उन अनुभवों को पढ़ते हैं जो दिखाते हैं कि यहोवा के वचन और पवित्र शक्ति ने किस तरह लोगों की ज़िंदगी बदल दी, तो हम कितने उत्साह से भर जाते हैं! फिर भी ज़्यादा खुशी हमें तब मिलती है जब हम तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाने के ज़रिए इस काम में हिस्सा लेते हैं।
2. किसी को सच्चाई सिखाने से हमें कैसे खुशी मिल सकती है?
2 परमेश्वर का नाम क्या है? वह दुख-तकलीफ आने की इजाज़त क्यों देता है? परमेश्वर का राज मानवजाति के लिए क्या करेगा? ऐसे सवालों के जवाब देने, साथ ही विद्यार्थी के चेहरे पर सच्चाई सीखने की खुशी देखने में हमें खुशी होती है। (नीति. 15.23; लूका 24:32) जैसे-जैसे विद्यार्थी तरक्की करने लगता है, शायद वह यहोवा का नाम इस्तेमाल करना शुरू करे, अपने पहनावे और बनाव-सिंगार में बदलाव करे, गंदी आदतें छोड़ दे और दूसरों को गवाही देने लगे। अगर वह तरक्की करके समर्पण और बपतिस्मा लेता है, तो वह हमारा भाई और सहकर्मी बन जाता है। विद्यार्थी का हर सही कदम, हमारे लिए खुशी का कारण है।—1 थिस्स. 2:19, 20.
3. बाइबल अध्ययन शुरू करने के लिए हम क्या कारगर कदम उठा सकते हैं?
3 क्या आप हिस्सा ले सकते हैं? अगर आप खुशी देनेवाले इस सबसे बड़े काम में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो यहोवा से प्रार्थना कीजिए कि वह आपको एक बाइबल अध्ययन चलाने का सम्मान दे और फिर अपनी प्रार्थना के मुताबिक काम कीजिए। (1 यूह. 5:14) ऐसी जगह और ऐसे समय पर प्रचार कीजिए जब लोगों से मुलाकात हो सके। जब भी मुनासिब हो, बाइबल अध्ययन की पेशकश कीजिए। (सभो. 11:6) जब आप देखते हैं कि किसी को परमेश्वर के बारे में सीखने की दिलचस्पी है और आप उसके दिल में सच्चाई का बीज बोते हैं, तो उस बीज को पानी देने के लिए उस व्यक्ति से दोबारा मिलिए।—1 कुरिं. 3:6-9.
4. हमें क्यों वक्त की नज़ाकत को समझते हुए बाइबल अध्ययन की पेशकश करनी चाहिए?
4 अभी भी ऐसे बहुत-से लोग हैं, जो नेकी के लिए भूखे और प्यासे हैं। यहोवा को जानने की उनकी ज़रूरत पूरी करने के लिए कौन उनके साथ बाइबल अध्ययन करेगा? (मत्ती 5:3, 6) तो आइए इससे पहले कि कटाई का काम खत्म हो, हम गवाही देने और चेले बनाने के काम को पूरा करने में खुद को खुशी-खुशी लगा दें।—यशा. 6:8.