17 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
17 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 45 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
प्रहरीदुर्ग 07 1/15 पेज 28-30 पैरा. 11-20 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: एज्रा 1-5 (10 मि.)
नं. 1: एज्रा 3:1-9 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर का वचन हमें राह दिखाता है—उपासना पेज 9-10 पैरा. 10 [2] (5 मि.)
नं. 3: आत्मा परमेश्वर के पास कैसे लौट जाती है?—सभो. 12:7 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: प्रचार में दोहराने की अहमियत। सेवा स्कूल किताब, पेज 206-207 में दी जानकारी पर चर्चा। इसमें दिए एक या दो मुद्दों पर छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए।
20 मि: “क्या आपको बगैर खून इलाज के तरीकों की पूरी-पूरी जानकारी है?” सवाल और जवाब। शुरूआत में पैराग्राफ 1 में दी जानकारी और आखिर में पैराग्राफ 3 में दी जानकारी का इस्तेमाल कीजिए। यह भाग एक प्राचीन पेश करेगा।
गीत 7 और प्रार्थना