7 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
7 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 28 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
प्रहरीदुर्ग 08 5/15 पेज 17, 18 पैरा. 1-9 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: एस्तेर 6-10 (10 मि.)
नं. 1: एस्तेर 7:1-10 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: फूट डालनेवाली बातों से बचिए—उपासना पेज 12 पैरा. 12-पेज 13 पैरा. 14 (5 मि.)
नं. 3: यीशु क्यों हमारे विश्वास का खास नुमाइंदा और इसे परिपूर्ण करनेवाला है—इब्रा. 12:2 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: ठोस दलीलें देकर सिखाइए। सेवा स्कूल किताब के पेज 255-257 में दी जानकारी पर भाषण। वहाँ दिए एक या दो मुद्दों पर छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए।
10 मि: ट्रैक्ट का अच्छा इस्तेमाल कीजिए। चर्चा। बताइए कि मंडली में कौन-कौन से ट्रैक्ट उपलब्ध हैं। इस बात पर चर्चा कीजिए कि इन्हें कब इस्तेमाल किया जा सकता है और किस खासियत की वजह से ये लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। हाज़िर लोगों को बताने के लिए कहिए कि किस तरह उन्होंने अलग-अलग ट्रैक्ट का अच्छा इस्तेमाल किया है। एक या दो प्रदर्शन शामिल कीजिए।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
गीत 35 और प्रार्थना