घोषणाएँ
▪ फरवरी के लिए साहित्य पेशकश: पारिवारिक सुख का रहस्य। मार्च: बाइबल असल में क्या सिखाती है? बाइबल अध्ययन शुरू करने की पूरी कोशिश कीजिए। अप्रैल और मई: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। जब आप दिलचस्पी दिखानेवालों या उन लोगों के पास वापसी भेंट करने जाते हैं, जो स्मारक या किसी दूसरी सभा में हाज़िर हुए थे, लेकिन जो मंडली के साथ नियमित तौर पर संगति नहीं करते, तो उनके साथ बाइबल सिखाती है किताब से अध्ययन शुरू करने की खास कोशिश कीजिए।
▪ सन् 2011 में स्मारक के बाद होनेवाले खास जन भाषण का विषय है, “बाइबल सिद्धांत—आज की समस्याओं का सामना करने में क्या ये हमारी मदद कर सकते हैं?”
▪ स्मारक के दिन यानी रविवार, 17 अप्रैल को प्रचार की सभा के अलावा और कोई सभा नहीं रखी जानी चाहिए। जिन मंडलियों में आमतौर पर सभाएँ रविवार के दिन होती हैं, वे उन्हें हफ्ते के किसी और दिन रख सकते हैं। अगर आपके राज-घर में कई मंडलियाँ सभाओं के लिए आती हैं और स्मारक के हफ्ते में सभाएँ किसी दूसरे दिन रखना मुमकिन नहीं, तो सभा को रद्द किया जा सकता है। ऐसे हालात में परिवारों को बढ़ावा दिया जाता है कि वे अपनी पारिवारिक उपासना की शाम प्रहरीदुर्ग अध्ययन लेख पर गौर करें।