सेवा के खास आँकड़े
सितंबर 2010
इस महीने हम दिलचस्पी दिखानेवालों को परमेश्वर का वचन सिखाने और उनकी दिलचस्पी बढ़ाने में व्यस्त रहे। कुल मिलाकर 1,58,592 वापसी भेंट की गयीं और 33,037 बाइबल अध्ययन चलाए गए। पायनियर भाई-बहन प्रचार काम में ज़ोर-शोर से अगुवाई ले रहे हैं और हर पायनियर औसतन पाँच बाइबल अध्ययन चला रहा है।