9 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
9 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 48 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला बन जा अध्या. 2 पैरा. 1-8 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 1-10 (10 मि.)
नं. 1: भजन 7:1-17 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: आप जो पढ़ रहे हैं, उस पर अमल करना—उपासना पेज 29 पैरा. 12 [3] (5 मि.)
नं. 3: जब एक आदमी ने यीशु को ‘अच्छा गुरू’ कहा, तो यीशु ने उसे क्यों सुधारा—मर. 10:17, 18 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: क्या आप गर्मियों में सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं? चर्चा। संगठित किताब के पेज 112-113 में दी जानकारी पर थोड़ी देर चर्चा करने के बाद बताइए कि सहयोगी पायनियर सेवा की क्या माँगें हैं। जिन भाई-बहनों ने काम या स्कूल से मिली छुट्टी के दौरान सहयोगी पायनियर सेवा की थी, उनसे पूछिए कि उन्हें क्या आशीषें मिली हैं।
15 मि: “तुम्हारी रौशनी . . . चमके।” सवाल और जवाब। हाज़िर लोगों में से जिन्हें अपने अच्छे चाल-चलन की वजह से गवाही देने का मौका मिला, उन्हें अपने अनुभव बताने को कहिए।
गीत 45 और प्रार्थना