6 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
6 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 3 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला बन जा अध्या. 3 पैरा. 10-19 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 34-37 (10 मि.)
नं. 1: भजन 35:1-18 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: यहोवा के उपासक आज़ादी का मज़ा लेते हैं—उपासना पेज 41 पैरा. 1–पेज 43 पैरा. 5 (5 मि.)
नं. 3: लूका 12:13-15, 21 से हम क्या सीख सकते हैं? (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: असरदार तरीके से सिखाने के लिए सवालों का इस्तेमाल कीजिए—भाग 2. सेवा स्कूल किताब, पेज 237 पैराग्राफ 3 से लेकर पेज 238 पैराग्राफ 5 तक में दी जानकारी पर चर्चा। इस भाग में दिए एक या दो मुद्दों पर छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: हमने क्या हासिल किया? इस भाग में सेवा निगरान हाज़िर लोगों के साथ चर्चा करेगा। स्मारक के मौसम में भाई-बहनों ने जिस तरह से प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उसकी सराहना कीजिए और बताइए कि इससे मंडली को क्या कामयाबी मिली है। हाज़िर लोगों से पूछिए कि मार्च, अप्रैल और मई में सहयोगी पायनियर सेवा करते समय उन्हें कैसे बढ़िया अनुभव मिले।
गीत 52 और प्रार्थना