प्लीज़ फॉलो अप (S-43) फॉर्म का कैसे इस्तेमाल करें
यह फॉर्म तभी भरा जाना चाहिए जब आपको दिलचस्पी दिखानेवाला ऐसा व्यक्ति मिलता है जो या तो आपके इलाके में नहीं रहता या दूसरी भाषा बोलता है। लेकिन जब आपको कोई बधिर व्यक्ति मिलता है और आस-पास की मंडली में साइन लैंग्वेज का समूह है, तो फिर चाहे उसे दिलचस्पी हो या न हो हमें S-43 फॉर्म भरना चाहिए।
इस फॉर्म को भरने के बाद हमें क्या करना चाहिए? हमें इसे मंडली के सचिव को दे देना चाहिए। अगर उसे पता है कि फॉर्म किस मंडली को भेजना चाहिए तो वह उसे उस मंडली के प्राचीन को दे देगा, ताकि दिलचस्पी दिखानेवाले व्यक्ति के पास कोई जा सके। अगर वह नहीं जानता कि फॉर्म उसे किस मंडली को भेजना है तो वह उसे शाखा दफ्तर को भेज सकता है।
अगर आपको अपने प्रचार इलाके में दिलचस्पी दिखानेवाला एक ऐसा व्यक्ति मिलता है, जो दूसरी भाषा बोलता है तो उसकी दिलचस्पी बढ़ाने के लिए आप तब तक उससे मिल सकते हैं, जब तक कि उसकी भाषा बोलनेवाला कोई प्रचारक उससे नहीं मिलता। यह प्रचारक आपकी मंडली का हो सकता है या आस-पास की किसी मंडली का।—नवंबर 2009 की हमारी राज-सेवा का पेज 3 पैरा. 3 देखिए।