13 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
13 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 44 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 3 पैरा. 20-24, पेज 34 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 38-44 (10 मि.)
नं. 1: भजन 41:1–42:5 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: गहरी दोस्ती के मामले में बाइबल में दी मिसालें और वे गुण जिन्हें हम अपनी ज़िंदगी में उतार सकते हैं (5 मि.)
नं. 3: आज़ादी कहाँ पायी जा सकती है—उपासना पेज 44 पैरा. 6–पेज 45 पैरा. 9 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे अगली सेवा सभा के लिए जुलाई-सितंबर, 2011 की प्रहरीदुर्ग लेकर आएँ।
10 मि: सुसमाचार सुनाने के अलग-अलग तरीके—लोगों के घरों पर बाइबल अध्ययन चलाना। संगठित किताब के पेज 98, पैराग्राफ 1 से लेकर पेज 99, पैराग्राफ 1 तक दी जानकारी पर चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्हें किसी को सच्चाई सिखाने और उसे आध्यात्मिक रूप से तरक्की करते देख कैसी खुशी मिली है। इसके लिए एक-दो प्रचारकों को पहले से तैयार किया जा सकता है।
10 मि: शादी, तलाक और एक-दूसरे से अलग होने के लिए मसीही स्तर क्या हैं? संगठित किताब के पेज 194-195, सवाल 1-3 में दी जानकारी पर एक प्राचीन का भाषण।
10 मि: “प्रचार सेवा में सब्र दिखाना ज़रूरी।” सवाल-जवाब।
गीत 16 और प्रार्थना