4 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
4 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 13 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 4 पैरा. 19-24, पेज. 45 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 60-68 (10 मि.)
नं. 1: भजन 62:1–63:5 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: हाग्गै 2:7 की पूर्ती में हम कैसे शामिल हैं? (5 मि.)
नं. 3: पाप की जड़—उपासना पेज 48 पैरा. 13–पेज 49 पैरा. 14 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। लूका 9:57-62 और लूका 14:25-33 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि इन आयतों से हमें प्रचार सेवा में कैसे मदद मिल सकती है।
15 मि: मंडली की ज़रूरतें।
गीत 50 और प्रार्थना