8 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
8 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 5 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 6 पैरा. 10-18 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 92-101 (10 मि.)
नं. 1: भजन 94:1-23 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: विश्व पर हुकूमत करने का मसला-हममें से हरेक का जवाब क्या है?—उपासना पेज 58 पैरा. 16–पेज 59 पैरा. 18 (5 मि.)
नं. 3: भ्रम में डालनेवाली पैसे की ताकत से सावधान रहो—मत्ती 13:22 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: घर-मालिक में दिलचस्पी दिखाइए। सेवा स्कूल किताब के पेज 186-187 में दी जानकारी पर भाषण। वहाँ दिए एक या दो मुद्दों पर छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए।
10 मि: बाइबल अध्ययन शुरू करने के अनुभव। चर्चा। इस भाग को सेवा निगरान पेश करेगा। महीने के पहले शनिवार को बाइबल अध्ययन शुरू करने के इंतज़ाम का साथ देने के लिए मंडली की तारीफ कीजिए। हाज़िर लोगों से कहिए कि वे अपने अनुभव बताएँ। एक या दो अच्छे अनुभवों का प्रदर्शन दिखाया जा सकता है।
10 मि: “परमेश्वर का नाम पवित्र किया जाए।” सवाल और जवाब। अगर आपको अगले सर्किट सम्मेलन की तारीख पता हो तो इसकी घोषणा कीजिए।
गीत 2 और प्रार्थना