3 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
3 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 44 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 9 पैरा. 1-9 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: नीतिवचन 1-6 (10 मि.)
नं. 1: नीतिवचन 6:1-19 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: रोमियों 8:26, 27 में हमें कैसे परमेश्वर के प्यार का यकीन दिलाया गया है? (5 मि.)
नं. 3: पुनरुत्थान की आशा की ताकत—उपासना पेज 79 पैरा. 1-3 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। लूका 5:12, 13 और 8:43-48 पढ़िए। गौर कीजिए कि ये वाकए कैसे हमारी प्रचार सेवा में फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: प्रचार में अदब से पेश आइए। (2 कुरिं. 6:3) आगे दिए सवालों के आधार पर चर्चा कीजिए: (1) प्रचार के दौरान अदब से पेश आना क्यों ज़रूरी है? (2) हम तब अच्छा व्यवहार कैसे दिखा सकते हैं, जब (क) हमारा प्रचार समूह इलाके में पहुँचता है? (ख) जब हम एक घर से दूसरे घर जा रहे होते हैं? (ग) जब दरवाज़े पर खड़े होते हैं? (घ) जब हमारा साथी गवाही दे रहा होता है? (च) जब घर मालिक बात कर रहा होता है? (छ) जब घर मालिक व्यस्त हो या मौसम खराब हो? (ज) और अगर घर मालिक गुस्सैल हो?
गीत 16 और प्रार्थना