17 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
17 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 17 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 9 पैरा. 17-21, पेज 96 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: नीतिवचन 12-16 (10 मि.)
नं. 1: नीतिवचन 15:1-17 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर को मंज़ूर प्रार्थनाएँ कैसे यहोवा के लिए सुगंधित धूप की तरह हैं?—भज. 141:2; प्रका. 5:8 (5 मि.)
नं. 3: “कब्र की चाबियाँ” इस्तेमाल करना—उपासना पेज 83 पैरा. 9–पेज 87 पैरा. 15 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। मत्ती 5:11, 12, 14-16, 23, 24 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि इन आयतों से हमें प्रचार सेवा में कैसे मदद मिल सकती है।
10 मि: घर-मालिक को खुद अपनी आँखों से देखने दीजिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 145 पर दी जानकारी पर आधारित चर्चा। एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें प्रचारक, दिलचस्पी दिखानेवाले एक व्यक्ति से दोबारा मिलता है जिसकी बाइबल से परमेश्वर का नाम निकाल दिया गया है।
10 मि: “प्रचार करने से पीछे मत हटिए।” सवाल और जवाब। बड़ों और बच्चों से कहिए कि वे अपने स्कूल में गवाही देने के अनुभव बताएँ।
गीत 19 और प्रार्थना