वे किस हाल में हैं?
किसी को किताबें या पत्रिकाएँ देने से पहले खुद से यह सवाल पूछना अच्छा होगा। अगर हम दूसरों को ऐसी किताबें या पत्रिकाएँ दें जो फटी-पुरानी या गंदी हों, या जिसके पन्ने कोने से मुड़े हुए हों या पीले पड़ गए हों तो इससे संगठन के नाम पर बुरा असर पड़ सकता है। और शायद लोग हमारे साहित्य में दिए गए खूबसूरत और जान बचानेवाले संदेश से भी मुँह मोड़ लें।
हम अपने साहित्य को साफ-सुथरा कैसे रख सकते हैं? कई लोगों ने पाया है कि अगर वे प्रचार के बैग में एक तरह की चीज़ों को एक-साथ रखें तो इससे साहित्य अच्छे हाल में रहते हैं। उदाहरण के लिए, उन्होंने अपने बैग में किताबों, पत्रिकाओं, ब्रोशरों और ट्रैक्टों के लिए अलग-अलग जगह बनायी है। बाइबल और दूसरे साहित्य इस्तेमाल करने के बाद वे बड़े ध्यान से उन्हें अपने बैग में वापस रखते हैं, ताकि वे खराब न हों। कुछ प्रचारक अपने साहित्य, फोल्डरों या प्लास्टिक की पारदर्शी थैलियों में रखते हैं। चाहे हम कोई भी तरीका इस्तेमाल करें, हम किसी को खराब या फटा हुआ साहित्य नहीं देना चाहेंगे ताकि उसे हमारी सेवा में खामी निकालने की वजह न मिले।—2 कुरिं. 6:3.