31 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
31 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 18 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 10 पैरा. 11-17 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: नीतिवचन 22-26 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। “वे किस हाल में हैं?” भाषण। भाषण के बाद पेज 8 पर दिए पेशकश के नमूने का इस्तेमाल करके एक प्रदर्शन दिखाइए कि नवंबर के पहले शनिवार को बाइबल अध्ययन कैसे शुरू किया जा सकता है।
15 मि: सेवा में अच्छे रूप और ढंग की अहमियत। सेवा स्कूल किताब के पेज 131-134 में दी जानकारी पर एक प्राचीन द्वारा चर्चा।
10 मि: नवंबर महीने में पत्रिकाएँ पेश करने की तैयारी कीजिए। चर्चा। एक या दो मिनट लेकर पत्रिकाओं के कुछ लेख बताइए जो आपके इलाके के हिसाब से ठीक हों। फिर प्रहरीदुर्ग के शुरूआती लेखों का इस्तेमाल करके हाज़िर लोगों से पूछिए कि इन लेखों को पेश करने के लिए कौन-सा दिलचस्प सवाल पूछा जा सकता है और फिर पूछिए कि कौन-सी आयत पढ़ी जा सकती है। सजग होइए! के शुरूआती लेखों और अगर वक्त हो तो किसी एक और लेख के बारे में भी यही सवाल पूछिए। प्रदर्शन दिखाइए कि दोनों पत्रिकाएँ कैसे पेश की जा सकती हैं।
गीत 4 और प्रार्थना