12 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
12 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 10 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 12 पैरा. 8-14 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यशायाह 6-10 (10 मि.)
नं. 1: यशायाह 6:1-13 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: शुरू के चेले एक मिसाल हैं—उपासना पेज 104 पैरा. 7–पेज 105 पैरा. 9 (5 मि.)
नं. 3: प्यार क्यों कभी नहीं मिटता—1 कुरिं. 13:8; 1 यूह. 4:8 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: सन् 2012 के लिए परमेश्वर की सेवा स्कूल। स्कूल निगरान का भाषण। सन् 2012 के स्कूल शेड्यूल से उन मुद्दों पर चर्चा कीजिए, जिन पर आपकी मंडली को अमल करने की ज़रूरत है। सहायक सलाहकार की भूमिका के बारे में बताइए। सभी को उकसाइए कि वे स्कूल में अपना भाग पेश करने, बाइबल झलकियों में हिस्सा लेने और सेवा स्कूल किताब से हर हफ्ते दिए जानेवाले सुझावों को लागू करने के लिए जी-जान से मेहनत करें।
15 मि: “हम हरदम तैयार रहते हैं।” सवाल और जवाब। पैराग्राफ 2 पर चर्चा करते वक्त एक ऐसे प्रचारक का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए, जो मौका ढूँढ़कर गवाही देने में माहिर है। उससे पूछिए कि इसके लिए वह कैसे पहले से तैयारी करता है और उसे एक अच्छा अनुभव बताने के लिए कहिए।
गीत 24 और प्रार्थना