26 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
26 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 18 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 17 पैरा. 10-15 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यिर्मयाह 12-16 (10 मि.)
नं. 1: यिर्मयाह 13:1-14 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: प्रभु के संध्या-भोज में किन्हें रोटी और दाख-मदिरा लेनी चाहिए? (5 मि.)
नं. 3: स्मारक कितनी बार और कब मनाना चाहिए? (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ। मंडली को बताइए कि कौन-से इलाकों में अभी तक स्मारक का न्यौता नहीं दिया गया है।
10 मि: मेहमान-नवाज़ी करना मत भूलो। (इब्रा. 13:1, 2) एक प्राचीन का भाषण। स्मारक के लिए किए गए इंतज़ामों के बारे में मंडली को बताइए। बताइए कि कैसे स्मारक में आनेवाले नए लोगों और सच्चाई में ठंडे पड़ चुके प्रचारकों का सभी गर्मजोशी से स्वागत कर सकते हैं। दो भागों में एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए। पहले भाग में एक प्रचारक कार्यक्रम शुरू होने से पहले एक व्यक्ति का स्वागत करता है जिसे अभियान के दौरान स्मारक का न्यौता दिया गया था। दूसरे भाग में वही प्रचारक कार्यक्रम खत्म होने के बाद उस व्यक्ति की दिलचस्पी और बढ़ाने के लिए उससे दोबारा मिलने का इंतज़ाम करता है।
20 मि: माता-पिताओ, अपने बच्चों को यहोवा से प्यार करना सिखाइए—अध्ययन। 1 सितंबर, 2007 की प्रहरीदुर्ग के पेज 28-30, पैराग्राफ 8-12 में दी जानकारी पर चर्चा।
गीत 15 और प्रार्थना