16 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
16 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 5 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 18 पैरा. 10-18 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यिर्मयाह 25-28 (10 मि.)
नं. 1: यिर्मयाह 27:1-11 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: सलाह को मान, अनुशासन को स्वीकार कर—उपासना पेज 136 पैरा. 1–पेज 138 पैरा. 6 (5 मि.)
नं. 3: बाइबल बुज़ुर्गों का आदर करने के बारे में क्या कहती है? (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: सिखाने की कला में महारत हासिल कीजिए—भाग 3. सेवा स्कूल किताब के पेज 59-61 में दी जानकारी पर एक भाषण।
15 मि: “यहोवा के करीब आओ के अध्ययन से फायदा पाइए।” इस लेख में दी जानकारी पर एक प्राचीन का भाषण। पैराग्राफ 3 पर गौर करते वक्त, यहोवा के करीब आओ किताब के पेज 25 पर दिया पैराग्राफ 23 पढ़िए और उस पर चर्चा कीजिए।
गीत 31 और प्रार्थना