7 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
7 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 47 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 1 पैरा. 13-23 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यिर्मयाह 35–38 (10 मि.)
नं. 1: यिर्मयाह 36:14-26 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: ऐसे अनमोल गुण जो हमें बढ़ाने चाहिए—उपासना पेज 139 पैरा. 10–पेज 141 पैरा. 14 (5 मि.)
नं. 3: क्या इंसानों के काम देखकर सचमुच परमेश्वर की भावनाओं पर असर होता है?—न्यायि. 2:11-18 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
20 मि: क्या आपने इन्हें आज़माया है? चर्चा। एक भाषण के ज़रिए हाल की हमारी राज-सेवा के इन लेखों पर दोबारा गौर कीजिए: “प्रचार करने से पीछे मत हटिए” (राज-सेवा 10/11), “सोच-समझकर मुक्के चलाइए” और “‘सब किस्म के लोगों’ को प्रचार कीजिए” (राज-सेवा 1/12)। हाज़िर लोगों से पूछिए कि इन लेखों में दिए सुझावों का उन्होंने कैसे इस्तेमाल किया और उन्हें किस तरह फायदा हुआ।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
गीत 14 और प्रार्थना