सेवा के खास आँकड़े
नवंबर 2011
नवंबर के दौरान प्रचारकों और पायनियरों ने प्रचार में 5,92,793 घंटे बिताए और 38,931 बाइबल अध्ययन चलाए। दिलचस्पी दिखानेवालों को 2,60,851 किताबें-पत्रिकाएँ दी गयीं। हम उम्मीद करते हैं कि इन लोगों के दिलों में राज की सच्चाई के जो बीज बोए गए हैं, वे समय आने पर फल लाएँ।