14 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
14 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 4 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 2 पैरा. 1-9 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यिर्मयाह 39-43 (10 मि.)
नं. 1: यिर्मयाह 40:1-10 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: क्या इंसान परमेश्वर के विश्राम में दाखिल हो सकते हैं?—इब्रा. 4:10, 11 (5 मि.)
नं. 3: यहोवा से मिलनेवाले अनुशासन को मत ठुकराइए—उपासना पेज 141 पैरा. 15–पेज 143 पैरा. 16 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: इसी से सब जानेंगे कि तुम मेरे चेले हो। (यूह. 13:35) 15 नवंबर, 2009 की प्रहरीदुर्ग पेज 20 पैराग्राफ 1-4 पर आधारित चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्होंने इसमें दी जानकारी से क्या सीखा।
15 मि: “प्रचार करते वक्त सतर्क रहिए।” सवाल और जवाब। इस भाग को सेवा निगरान पेश करेगा। समझाइए कि आपकी मंडली इस लेख में दी गयी जानकारी को अपने प्रचार के इलाके में कैसे लागू कर सकती है।
गीत 14 और प्रार्थना