21 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
21 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 52 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 2 पैरा. 10-17 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यिर्मयाह 44-48 (10 मि.)
नं. 1: यिर्मयाह 46:18-28 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: “एक-दूसरे के लिए गहरा प्यार रखो”—उपासना पेज 144 पैरा. 1–पेज 145 पैरा. 3 (5 मि.)
नं. 3: हम कैसे ‘पवित्र शक्ति के लिए बो’ सकते हैं?—गला. 6:8 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: जवानो, क्या आप स्कूल की छुट्टियों में सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हो? भाषण। संगठित किताब के पेज 113, पैराग्राफ 1 में दी जानकारी चंद शब्दों में देकर बताइए कि सहयोगी पायनियर सेवा करने के लिए एक प्रचारक को किन माँगों पर खरा उतरना है। फिर एक या दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए जिन्होंने स्कूल की छुट्टियों का फायदा उठाकर सहयोगी पायनियर सेवा की है। जवानों को उकसाइए कि वे आनेवाली गर्मी की छुट्टियों में पायनियर सेवा करने के बारे में सोचें।
15 मि: “स्कूल की पढ़ाई और आपके आध्यात्मिक लक्ष्य।” चर्चा। जवानों के मन में यह बात बिठाइए कि स्कूल की पढ़ाई उन्हें आध्यात्मिक लक्ष्य हासिल करने में मदद दे सकती है।
गीत 41 और प्रार्थना