16 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
16 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 30 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 5 पैरा. 9-17 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहेजकेल 15-17 (10 मि.)
नं. 1: यहेजकेल 16:14-27 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: यूहन्ना 18:37 में यीशु ने जिस सच्चाई की बात की उसका क्या मतलब है? (5 मि.)
नं. 3: “मेरा राज इस दुनिया का नहीं है”—उपासना पेज 159 पैरा. 1-पेज 160 पैरा. 5 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: परमेश्वर की सेवा स्कूल से पूरा फायदा उठाकर एक कुशल प्रचारक बनिए। सेवा स्कूल किताब पेज 6 पैराग्राफ 2 से पेज 8 के आखिर तक दी जानकारी पर स्कूल निगरान का भाषण। एक-दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए और उनसे पूछिए कि सेवा स्कूल से उन्हें कैसी मदद मिली जिससे वे और भी बढ़िया तरीके से अपनी सेवा कर पा रहे हैं।
20 मि: “परमेश्वर की सुनने में लोगों की मदद कीजिए।” सवाल-जवाब। पैराग्राफ 5 पर चर्चा करते वक्त एक प्रदर्शन दिखाइए कि कैसे दो ब्रोशर में से एक पेश किया जा सकता है। पैराग्राफ 6 पर चर्चा करने के बाद, तीन मिनट का एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्रचारक परमेश्वर की सुनिए ब्रोशर का इस्तेमाल कर बाइबल अध्ययन चला रहा है और पेज 4 पर दी पहली तसवीर पर चर्चा कर रहा है।
गीत 11 और प्रार्थना