20 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
20 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 51 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 7 पैरा. 1-8 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहेजकेल 32-34 (10 मि.)
नं. 1: यहेजकेल 34:15-28 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: निडरता से गवाही देने का रिकॉर्ड—उपासना पेज 170 पैरा. 7 (5 मि.)
नं. 3: दिल से प्रार्थना करने का मतलब, ढेर सारे शब्दों का इस्तेमाल करना क्यों नहीं है?—भज. 145:18; मत्ती 22:37 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: एक-दूसरे का हौसला बढ़ाइए। (इब्रा. 10:25) अक्टूबर 2007 की हमारी राज-सेवा पेज 8 पर दिए लेख पर चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि उन्होंने इस लेख से क्या सीखा।
15 मि: “अपने दिमाग की हिफाज़त कीजिए।” सवाल-जवाब। अगर आपको सर्किट सम्मेलन की तारीख पता हो तो इसकी घोषणा कीजिए।
गीत 42 और प्रार्थना