17 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
17 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 16 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 13 पैरा. 1-10 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: जकर्याह 1-8 (10 मि.)
नं. 1: जकर्याह 8:1-13 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: हम कैसे दिखा सकते हैं कि यहोवा हमारा महाराजा और मालिक है?—भज. 73:28 (5 मि.)
नं. 3: “जो कुछ पृथ्वी पर है,” उसे इकट्ठा करना—उपासना पेज 187 पैरा. 8–पेज 188 पैरा. 10 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: हर महीने के लिए ‘पत्रिकाएँ पेश करने के सुझाव।’ चर्चा।
10 मि: वह संदेश जिसका ऐलान हमें हर हाल में करना चाहिए—“परमेश्वर का भय मान और उसकी आज्ञाओं का पालन कर।” सेवा स्कूल किताब के पेज 272 से पेज 275 के उपशीर्षक तक दी जानकारी पर एक जोशीला भाषण।
15 मि: क्या आपने इन्हें आज़माया है? चर्चा। एक भाषण के ज़रिए चंद शब्दों में हाल की हमारी राज-सेवा के इन लेखों पर दोबारा गौर कीजिए: “बिज़नेस इलाके में हिम्मत से गवाही दीजिए” (राज-सेवा 3/12), “परमेश्वर की सुनने में लोगों की मदद कीजिए” (राज-सेवा 7/12) और “क्या आप शाम के समय गवाही देने में हिस्सा ले सकते हैं?” (राज-सेवा 10/12)। हाज़िर लोगों से पूछिए कि इन लेखों में दिए सुझावों को मानकर उन्हें किस तरह फायदा हुआ।
गीत 20 और प्रार्थना