24 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
24 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 51 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 13 पैरा. 11-18 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: जकर्याह 9-14 (10 मि.)
नं. 1: जकर्याह 11:1-13 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: भविष्य में शानदार आज़ादी—उपासना पेज 188 पैरा. 11–पेज 191 पैरा. 15 (5 मि.)
नं. 3: किन हालात में हम नीतिवचन 15:1 में कही बात पर अमल कर सकते हैं? (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
30 मि: हम अपनी आधिकारिक वेब साइट का अच्छा इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। पेज 3-6 पर चर्चा। पेज 4 पर चर्चा करते वक्त हाज़िर लोगों को बताने के लिए कहिए कि उन्होंने अपने निजी और पारिवारिक अध्ययन में jw.org का किस तरह इस्तेमाल किया है या करने की सोच रहे हैं। पेज 5 पर चर्चा करते वक्त तीन मिनट का एक प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें घर-मालिक एक प्रचारक से हमारे विश्वास के बारे में पूछता है और प्रचारक मोबाइल पर वेब साइट खोलकर सवाल का जवाब देता है। पेज 6 पर चर्चा करते वक्त चार मिनट का एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें प्रचारक, दिलचस्पी दिखानेवाले एक व्यक्ति से बात करता है जो दूसरी भाषा पढ़ना पसंद करता है। प्रचारक अपने मोबाइल पर या घर-मालिक के कंप्यूटर पर उसकी भाषा में सच्चाई जानना चाहेंगे ट्रैक्ट या बाइबल सिखाती है किताब का एक पेज दिखाता है और उस पर उसके साथ चर्चा करता है। हाज़िर लोगों को बताने के लिए कहिए कि उन्होंने प्रचार में jw.org का कैसे इस्तेमाल किया है।
गीत 10 और प्रार्थना