11 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
11 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 15 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 17 पैरा. 9-16 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: मरकुस 13-16 (10 मि.)
नं. 1: मरकुस 14:22-42 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: स्मारक की क्या अहमियत है? (5 मि.)
नं. 3: स्मारक की रोटी और दाख-मदिरा किस बात की निशानी है? (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। मत्ती 10:7-10 और लूका 10:1-4 पढ़वाइए। चर्चा कीजिए कि ये वाकए प्रचार काम में कैसे हमारी मदद कर सकते हैं।
10 मि: अपनी सेवा को बढ़ाने के तरीके—भाग 1 हमारी राज-सेवा अगस्त 2001, पेज 8 पर दी जानकारी पर चर्चा। एक या दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए जिन्होंने पूरे समय की सेवा शुरू की है। उनसे पूछिए: आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा? परिवार और मंडली ने कैसे आपकी मदद की? आप किन आशीषों को लुत्फ उठा रहे हैं?
10 मि: “आनंदित मन से स्मारक की तैयारी कीजिए।” सवाल-जवाब। स्मारक के लिए मंडली की तरफ से किए इंतज़ामों के बारे में बताइए। न्यौता बाँटने के अभियान में आपके इलाके में हो रही तरक्की के बारे में बताइए।
गीत 8 और प्रार्थना