वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • राज-सेवा 3/13 पेज 3-4
  • आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं
  • हमारी राज-सेवा—2013
  • मिलते-जुलते लेख
  • आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं? ब्रोशर से कैसे चर्चा करें
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2017
  • परमेश्‍वर की तरफ से खुशखबरी! — इस ब्रोशर का इस्तेमाल कैसे करें?
    हमारी राज-सेवा—2013
  • लोगों को परमेश्‍वर की माँगें सीखने में मदद देने के लिए एक नया औज़ार
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1997
  • खुशखबरी ब्रोशर से लोगों को सिखाइए
    हमारी राज-सेवा—2015
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2013
राज-सेवा 3/13 पेज 3-4

आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं

इस ब्रोशर का इस्तेमाल कैसे करें? बाइबल विद्यार्थियों को संगठन की तरफ लाने के लिए तैयार किया गया नया ब्रोशर

1. नए ब्रोशर यहोवा की मरज़ी इस्तेमाल करने के मकसद क्या हैं?

1 क्या आपने आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं इस नए ब्रोशर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है? इसे इस्तेमाल करने का मकसद है: (1) बाइबल विद्यार्थियों को हम यहोवा के साक्षियों के बारे में जानकारी देना (2) हम क्या काम करते हैं इस बारे में उन्हें बताना (3) हमारा संगठन कैसे काम करता है इसकी जानकारी देना। यहोवा की मरज़ी नए ब्रोशर में दिए अध्याय सिर्फ एक पेज के हैं, इसलिए हर बाइबल अध्ययन के बाद सिर्फ पाँच-दस मिनट लेकर उन पर चर्चा की जा सकती है।

2. यह ब्रोशर किस तरह तैयार किया गया है और इसकी क्या खासियतें हैं?

2 इसे किस तरह तैयार किया गया है: इस ब्रोशर को तीन हिस्सों में बाँटा गया है। हर हिस्सा यहोवा के संगठन के बारे में खास बातें बताता है जैसा कि हमने पहले गौर किया। इसमें दिए 28 अध्यायों के शीर्षक सवाल के तौर पर दिए गए हैं, जिनका जवाब मोटे अक्षरों में दिए उपशीर्षकों में मिलता है। इसमें 50 से भी ज़्यादा देशों से ली गयी तस्वीरें दी गयी हैं, जिनके आगे देश का नाम लिखा है। इससे पता चलता है कि हमारा काम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। बहुत-से अध्यायों में बक्स “ज़्यादा जानिए” दिया गया है, इसमें दिए सुझावों के ज़रिए आप बाइबल विद्यार्थी को कुछ कदम उठाने के लिए उकसा सकते हैं।

3. यहोवा की मरज़ी ब्रोशर का इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं?

3 आप इसका इस्तेमाल किस तरह कर सकते हैं: सबसे पहले विद्यार्थी का ध्यान शीर्षक की तरफ खींचिए जो सवाल के रूप में दिया गया है। इसके बाद, साथ मिलकर अध्ययन कीजिए और मोटे अक्षरों में दिए उपशीर्षकों पर ज़ोर दीजिए। फिर अध्याय के आखिर में चर्चा के लिए दिए गए सवाल पूछिए। आप चाहें तो पूरे अध्याय या फिर इसके कुछ हिस्सों पर गौर कर सकते हैं। सोच-समझकर तय कीजिए कि कौन-सी आयतें पढ़ी जानी चाहिए। तस्वीरों और “ज़्यादा जानिए” बक्स पर चर्चा करना मत भूलिए। कई मामलों में अच्छा होगा कि आप पहले अध्याय से चर्चा करना शुरू करें। लेकिन चर्चा के दौरान अगर विद्यार्थी किसी दूसरे अध्याय में दिलचस्पी ले, तो बिना हिचकिचाए उस पर चर्चा कीजिए। अगर कोई सम्मेलन या अधिवेशन नज़दीक आ रहा है तो सीधे अध्याय 11 पर चर्चा कीजिए।

4. इस नए ब्रोशर को पाकर आपको क्यों खुशी होती है?

4 जब हम किसी के साथ बाइबल का अध्ययन करते हैं, तो हम स्वर्ग में रहनेवाले अपने पिता यहोवा से उसकी जान-पहचान कराते हैं। इसके अलावा, हमें उसे यहोवा के संगठन के बारे में भी सिखाते रहना चाहिए। (नीति. 6:20) यह क्या ही खुशी की बात है कि इस नए ब्रोशर की मदद से यह काम आसानी से किया जा सकता है!

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें