29 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
29 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 18 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 24 पैरा. 11-21, पेज 239 पर दिया बक्स (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: प्रेषितों 26-28 (10 मि.)
नं. 1: प्रेषितों 26:19-32 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: पौलुस की लिखी चिट्ठियाँ—पैगाम पेज 27, 28 (5 मि.)
नं. 3: परमेश्वर की शक्ति किन तरीकों से उसके सेवकों पर काम करती है—गला. 5:22, 23; प्रका. 22:17 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: सहजता से प्रचार कीजिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 128 पैराग्राफ 1 से पेज 129 पैराग्राफ 1 में दी जानकारी पर चर्चा। एक अनुभवी प्रचारक का छोटा-सा इंटरव्यू लीजिए जिसने अपने शर्मीले स्वभाव पर काबू पाया है। बिना घबराए प्रचार करने में किस बात से आपको मदद मिली?
10 मि: प्रचारकों के सवाल। एक प्राचीन द्वारा चर्चा।
10 मि: परिवार के मुखियाओ—आध्यात्मिक कामों की एक अच्छी समय-सारणी पर चलिए। नवंबर 2002 की हमारी राज-सेवा के पेज 5 और 6 में दी जानकारी पर चर्चा।
गीत 19 और प्रार्थना