26 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
26 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 21 और प्रार्थना
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
यहोवा के करीब अध्या. 26 पैरा. 1-9 (30 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: रोमियों 13-16 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल में सीखी बातों पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: “पहले शनिवार के दिन बाइबल अध्ययन शुरू करने पर ज़ोर दीजिए।” भाषण। उसके बाद एक प्रदर्शन दिखाइए कि सितंबर के पहले शनिवार को बाइबल अध्ययन कैसे शुरू किया जा सकता है। सभी को इसमें हिस्सा लेने का बढ़ावा दीजिए।
10 मि: सुसमाचार सुनाने के अलग-अलग तरीके—समूह का इलाका और अपना एक इलाका। संगठित किताब, पेज 102 पैराग्राफ 3 से लेकर पेज 104 पैराग्राफ 1 तक दी जानकारी पर चर्चा। प्रचार के इलाकों की देखरेख करनेवाले सेवक का इंटरव्यू लीजिए।
10 मि: अगर कोई कहता है, “मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं।” 15 मार्च, 2012 की प्रहरीदुर्ग पेज 13 पैराग्राफ 15-18 में दी जानकारी पर चर्चा। दिए सुझावों में से किसी एक का प्रदर्शन दिखाइए।
गीत 43 और प्रार्थना